सावधान! WhatsApp पर वापस आया 'WhatsApp Gold' वायरस
<><> WhatsApp में नया वायरस 'WhatsApp Gold' आ गया है.<><>
दरअसल, WhatsApp Gold एक फर्जी मेसेज है. इस मेसेज में यूजर को खास फीचर्स के साथ WhatsApp का स्पेशल वर्जन देकर लुभाया जाता है. मेसेज में यूजर्स को बताया जाता है कि WhatsApp Gold में आप एक बार में 100 पिक्चर भेज सकेंगे और आपको नए इमोजी मिलेंगे. साथ ही, भेजे गए मेसेज को कभी भी डिलीट कर सकेंगे और विडियो चैट होल्ड कर सकेंगे.
💀 मेसेज में WhatsApp Gold डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दी जाती है. लेकिन, जैसे ही यूजर्स दी गई लिंक पर क्लिक करते हैं तो उस वेबसाइट में पहुंच जाते हैं, जो मैलवेयर से करप्ट होती है. यानी, इस वेबसाइट में बहुत से वायरस होते हैं. मैलवेयर सॉफ्टवेयर फोन में सेंधमारी करके आपके मेसेज और दूसरे प्राइवेट डाटा चोरी कर लेते हैं.
🚨 इस वायरस से ऐसे बचें
👷👉 अगर आपके पास बेहतर फीचर्स वाले WhatsApp को अपग्रेड करने का मेसेज आए तो उस पर क्लिक न करें. ऐसे मेसेज को फॉरवर्ड भी न करें.
No comments:
Post a Comment