ये हैं भारत के टॉप 10 ऐप्स These are India's top 10 apps
फेसबुक एक ऐसा ऐप है जो सबको पीछे छोड़ कर हमेशा आगे रहा है, लेकिन अब फेसबुक के स्वामित्व वाले WhatsApp ने ही उसे पीछे छोड़ दिया है. मंथली एक्टिव यूजर्स के मामले में WhatsApp टॉप पर पहुंच गया है.
↣ एनालिटिक फर्म ऐप एन्नी की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है.
📍 भारत में इस्तेमाल होने वाले टॉप 10 ऐप्स -
- व्हाट्सऐप
- फेसबुक
- शेयर इट
- फेसबुक मेसेंजर
- ट्रू कॉलर
- एमेक्स प्लेयर
- यूसी ब्राउजर
- इंस्टाग्राम
- अमेज़न
- पेटीएम
इसके अलावा अगर पेड ऐप्स की बात करें तो इसमें नेटफ्लिक्स टॉप पर रहा और इसके बाद टिंडर, गूगल ड्राइव और हॉट स्टार रहे. इन ऐप्स के अलावा लिंक्डइन भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा.
No comments:
Post a Comment